Thursday, 1 November 2007

त्याग

आज पता नहीं क्यों मुझे एक बहुत पुरानी फिल्म का एक गाना याद आ रहा है , बल्कि ठीक-ठीक कहूं तो उस गाने का एक पैराग्राफ याद आ रहा है, जो अपने पाठकों के साथ शेयर करना चाहती हूँ । फिल्म थी 'भाभी' और संदर्भित पैराग्राफ की पंक्तियाँ यों हैं :

तूने तिनका - तिनका चुनकर नगरी एक बसाई
बारिश में तेरी भीगीं पाँखें, धुप में गर्मी खाई
गम ना कर जो तेरी मेहनत तेरे काम ना आई
अच्छा है कुछ ले जाने से, दे कर ही कुछ जाना

चल उड़ जा रे पंछी कि अब ये देश हुआ बेगाना....

----- सावित्री

Link